झांसी। सोशल मीडिया के इस युग में हर व्यक्ति को साइबर क्राइम से बचाने के लिए प्रशासन द्वारा तरह तरह के जागरूकता अभियान चलायें जाते है लेकिन जब कोई जिलाधिकारी झाँसी का फेक एकाउंट बनाकर पैसो की मांग की गयी. साइबर क्राइम लाख प्रयास के बाद भी साइबर अपराध रुक नहीं रहा है। इसका उदाहरण एक बार फिर उस समय नजर आया जब झांसी डीएम की इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर रुपए मांगे जाने लगे। जिसकी पीड़ित ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत करते हुए अवगत कराया।
बताते चलें कि लखन परैथा नाम के व्यक्ति ने ट्वीटर के माध्यम से शिकायत करते हुए बताया कि झांसी डीएम रविन्द्र कुमार के नाम से किसी ने इंस्टाग्राम पर फेक आइडी बना ली है। फेक आईडी बनाने के बाद अब वह बातों में उलझाकर रुपयों की मांग कर रहा है। पीड़ित ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी शिकायत की। साथ ही उसने जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।