मतदाता बननें ले लिए इस तरह करें आवेदन- सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के समस्त 1586 मतदान स्थलों पर चौथी बार अभियान का आयोजन किया गया
ऐसे व्यक्ति जो 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूर्ण कर चुके हैं तथा मतदाता बनने हेतु अर्ड है, के नामों को सम्मिलित किये जाने की कार्यवाही चल रही है नये मतदाता बनने के लिये फॉर्म-6 पर आवेदन व मृतक अथवा स्थानान्तरित व्यक्तियों के नामों को अपमार्जित किये जाने हेतु फॉर्मर पर आवेदन एवं अशुद्ध प्रविष्टियों को शुद्ध करने निवास परिवर्तन / डुप्लीकेट पहचान पत्र के लिये प्रारूप-8 पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त फार्म-6बी भरकर अपना आधार नम्बर लिंक करा सकते हैं।

सभी फॉर्म यथा 6. बी. 7 एवं 8 अपने निकटस्थ पोलिंग स्टेशन, बूथ लेबिल अधिकारी, मतदाता पंजीकरण केन्द्र (वी०आर०सी० सेण्टर) तहसील, जिला निर्वाचन कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ की वेबसाइट https://ceouttarpradesh.nic.in से भी डाउनलोड किये जा सकते हैं। अतएव समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जनसामान्य से अपेक्षा की जाती है कि विशेष अभियान दिवस का लाभ उठाते हुए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अवलोकन कर नामावली को अधिकतम शुद्ध और सही बनाये जाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights