टहरौली में 9 सूत्रीय विकास महायज्ञ 3 अक्टूबर 2023 से भूंख हड़ताल प्रारंभ

टहरौली (झाँसी) बाबूसिंह यादव पत्रकार समाज सेवी टहरौली के विकास पुरुष ने झाँसी जिले के विकास के लिए सैंकड़ों वार आंदोलन किए।
टहरौली क्षेत्र के विकास के लिए हर वर्ष जनमानस की मांगों को लेकर शासन व प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने हेतु गाँधी-वादी विचारधारा को लेकर 3अक्टूबर 2023 से तहसील टहरौली कार्यालय के सामने अपने नवयुवक जाहर सिंह,अमित कुमार,अंकित गौतम, सुरेन्द्र कुमार प्रजापति के साथ भूख हड़ताल शुरू करने जा रहे हैं।

इस जन आन्दोलन मैं जनमानस व सभी राजनैतिक दलों का समर्थन प्राप्त है। इस कार्यक्रम व मांगो को लेकर हरगोविन्द कुशवाहा उपाध्यक्ष अंतराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान लखनऊ (राज्यमंत्री) महोदय का विशेष सहयोग रहता है,प्रदीप जैन भू०पू० केंद्रीय मंत्री (भारत सरकार) भानुसहाय बुंदेलखंड बनाओ के अध्यक्ष, भू०पू०विधायक प्रागीलाल अहिरवार,भू०पू०विधायक सतिशचन्द्र जतारिया, भू०पू०रतनलाल अहिरवार, आदी नेतागण इस कार्यक्रम में 6 अक्टूबर 2023 को विकास के नाम पर आशीर्वाद देंगे पहुंचकर (कार्यक्रम का समापन कराएंगे) मांग पत्र में,

(1)बुंदेलखंड राज्य बनाओ

(2)टहरौली गरौठा मऊरानीपुर मिलाकर (टहरौली) झाँसी उ०प्र०को जिला बनाओ(3)टहरौली खास,टहरौली किला,बमनुआ पंचायतो को मिलाकर (टहरौली )को नगर पंचायत बनाओ

(4) बमनुआ की भूमि न•678 पर खतौनी में विकासखंड टहरौली के नाम दर्ज करो(5)टहरौली खास में खलिहान की भूमि नंबर 867,1153,1183 जो डामरीकरण सड़कों से लगी है जिसका उपयोग खलिहान के लिए नहीं होता है इसलिए उक्त नंबरों को विकास के नाम सार्वजनिक घोषित करें(6)सार्वजनिक घोषणा के साथ 1182 पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टहरौली का नाम दर्ज कर कर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टहरौली का भवन निर्माण में सहयोग प्रदान करें

(7)टहरौली खास भूमि नंबर 850 859 860 राजकीय महाविद्यालय की स्थापना हेतु उच्च शिक्षा विभाग के खतौनी में दर्ज है उसे पर राजकीय महाविद्यालय टहरोली का भवन बनवाने हेतु कार्यवाही करें

(8)बुंदेलखंड निधि से टहरौली से झाला तक टहरोली से गाता तक टहरौली से पसराई तक सड़क की मरम्मत व डामरी कारण करवाने हेतु(9)टहरौली खास, टहरौली किला, बमनुआ ग्राम पंचायत की सरकारी सार्वजनिक समस्त भूमि से आअतिक्रमण हटाकर विकास के नाम पर जमीन उपलब्ध कराएं।

9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ आयुक्त महोदय झांसी जिलाधिकारी महोदय झांसी उपजिलाधिकारी टहरौली आदि को डाक रजिस्ट्री द्वारा सूचित कर दिया गया है मांग बात प्रार्थना पत्र सभी को प्राप्त हो चुके हैं।

महानुभाव राष्टपिता महात्मा गांधी जी की 2 अक्टूबर 2023 पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके दिखाए गए मार्गदर्शन में 3 अक्टूबर 2023 मंगलवार से प्रारंभ होने जा रहा है। इस मौके पर श्री श्री 1008 महंत सुखदेव दास त्यागी जी, अमित दुवे, जाहर सिंह यादव, सोनू गुप्ता, अंकित गौतम,सुरेंद्र प्रजापति बमनुआ,राघवेंद्र पटेल, पंकज पटेल, गोविंद सिंह यादव, मुमताज अली, अरविंद सोनी, रविन्द्र कुमार सोनी, व मानी हुआ हस्तियों के साथ सैकड़ो की तादात में उपस्थित रहकर इस महाविकास 9 कुण्डीय (मांगे) के महायज्ञ में अपनी 2 और आहूति देंगे जिससे आने वाली पीढी इस विकास को को लेकर याद करेगी

अंकित गौतम ने बताया कि टहरौली में तहसील मुख्यालय बाबूसिंह यादव की देन है जब सु श्री बहिन मायावती जी की सरकार थी तब बाबूसिंह यादव सहित कई लोग लखनऊ में जाकर आत्मदाह करने पहुँचे थे तब मायावती जी ने आश्वासन। दिया था कि आपको टहरौली तहसील की जल्द ही खुशखबरी मिल जाएगी और हुआ था मायावती जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए उरई में टहरौली को तहसील बनाए जाने की औपचारिक घोषणा 1995 में कर दी थी

सुरेन्द्र प्रजापति ने बताया कि अब टहरौली क्षेत्र के लोग जागरूक है और वह अपना भविष्य देखकर ही आने वाले चुनाव में उसी जनप्रतिनिधियों को चुनेगे जो क्षेत्र के विकास में सहयोग करेंगे भूंख हड़ताल के बाद भी अगर मांगे पूरी नही होती है तो बड़ा जन-आंदोलन भी किया जा सकता है

मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती है
स्वयम के पर्दे निगाहों से हटाए
गिरकर न हार ओ मुसाफिर
ठोकरे इंसान को चलना सिखाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights