बीकेडी की प्रतियोगिता में दस स्कूलों के 532 बच्चों ने किया प्रतिभाग

उरई (जालौन)। शनिवार को बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल, झांसी रोड उरई में नगर की समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झांसी रोड में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भानुप्रताप सिंह वर्मा केंद्रीय राज्य मंत्री लघु मध्यम एवं सूक्ष्म उद्योग ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट सील मेडल देकर सम्मानित किया। ओर बिना तनाव के परीक्षा की तैयारी करके दें। इसके लिय बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

प्रतियोगिता दो वर्ग में आयोजित की गई जिसमें दोनों वर्गों में प्रथम स्थान अनमता नाच आशीष चंद्रा बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान ईशा सिंह सूर्यवंशी जयपुरिया स्कूल, आकांक्षा कश्यप महर्षि विद्या मंदिर तृतीय स्थान खुशी झां बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल एवं श्रुति सिंह मार्निग स्टार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्थान प्राप्त किया इस कार्यक्रम में जिला एवं समिति भास्कर अवस्थी, इंजीनियर अजय इटोरिया, रोहित विनायक, विवेक, नीरज, प्रीति, गुप्ता, कुमारी मंजूरानी एडवोकेट, गरिमा पाठक, पूरी टीम ने विगत 10 दिन से विद्यालय विद्यालय संपर्क किया आज की प्रतियोगिता में दस 10 स्कूलों के 532 बच्चों ने भाग लिया जिसमें एल्ड्रिच स्कूल के 382 बच्चे शेष बचे अन्य स्कूलों से थे।

प्रतियोगिता विशिष्ट अतिथि में भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी, एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, क्षेत्रीय मंत्री संजीव उपाध्याय, रविंद्र प्रताप सिंह जिला महामंत्री, महामंत्री अग्निवेश अग्निवेश चतुर्वेदी, जिला महामंत्री मंजू रानी, हरीकिशोर रिपु, प्रीति गुप्ता, मनोज यादव, राहुल द्विवेदी सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। विवेक विवेक कुशवाहा ने सफल संचालन किया। अमिय त्रिपाठी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, प्रदेश उपाध्यक्ष बाबा बालक दास प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीति बंसल महिला मोर्चा और अरविंद, अवध बब्बा सांसद प्रतिनिधि एवं कार्यालय प्रभारी ने अपने विचार रखे। नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश गुप्ता, राजकिशोर, नगर अध्यक्ष, अरुण गुप्ता, गिरीश चतुर्वदी उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता में भाग लिया प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में रोहित विनायक सोनम कुशवाहा विजय सक्सेना प्रदीप वर्मा संस्कृति गिरवानी अगर वासियों ने बच्चों की प्रति की चित्रकला प्रतियोगिता को बारीकी से अध्ययन करके प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान घोषित किए प्रतियोगिता में 25 बच्चों को एक्सीलेंट पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अजय इटोरिया, चेयरमैन सुविधा इटोरिया, विद्यालय श्रीमती सीमा श्रीखंडे प्रधानाचार्य, आशीष तिवारी उप प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम विद्यालय के टीचर देवेश पाठक, पुरुषोत्तम, कृष्ण कुमार चतुर्वेदी, गोविंद सिंह, डॉक्टर श्वेता अग्रवाल नीरजा त्रिपाठी समस्तीपुर उपस्थित रहे। समाजसेवी संगठनों से भारत विकास परिषद के अध्यक्ष नवीन गुप्ता, संतोष गुप्ता, यदुवीर कंदरिया राजेश नगरिया, स्वयंप्रभा, शशि, सुमन सिंह, लक्ष्मण दास बाबानी भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने आज के इस कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights