सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट में किया बड़ा कारनामा, सुनील गावस्कर के खास क्लब में बनाई जगह

राजकोट में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने अपना टेस्ट डेब्यू किया. पहली पारी में सरफराज खान ने 62 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद दूसरी पारी में 72 गेंदों पर 68 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए. इस तरह सरफराज खान ने शानदार अंदाज में अपना डेब्यू किया. साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर के खास फेहरिस्त में जगह बना ली है.

इस खास फेहरिस्त में सरफराज खान ने बनाई जगह

दरअसल, सरफराज खान ने टेस्ट डेब्यू की दोनों पारियों में पचास रनों से ज्यादा का स्कोर बनाया. ऐसा करने वाले वह महज चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं. इस फेहरिस्त में दिलवर हुसैन टॉप पर हैं. दिलवर हुसैन ने अपने डेब्यू टेस्ट में कारनामा किया था. इसके बाद सुनील गावस्कर ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में पचास रनों से अधिक का स्कोर बनाया. वहीं, श्रेयस अय्यर तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में पचास रनों का आकड़ा छुआ. अब इस फेहरिस्त में सरफराज खान की इंट्री हो गई है.

राजकोट टेस्टे में अंग्रेजों की हार तय!

राजकोट टेस्ट की बात करें तो भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित की. भारत के लिए यशस्वी जयसवाल ने 214 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा शुभमन गिल ने 91 रन बनाए. जबकि सरफराज खान 68 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 126 रनों की बढ़त मिली थी. इस तरह अंग्रेजों के सामने 557 रनों का टारगेट है. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 41 रन है. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और जो रूट क्रीज पर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights