भारत में अब रिश्वत भी ऑनलाइन ली जाने लगी हैंl

टीकमगढ़I इंडिया अब इतना डिजिटल हो गया हैं की रिश्वत भी ऑनलाइन ली जाने लगी हैं मामला बुंदेलखंड के टीकमगढ़ का हैं जहां पुलिस ऑनलाइन रिश्वत लेने लगी है l पुलिस के ऑनलाइन रिश्वत देने का एक स्क्रीन शॉर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है टीकमगढ़ पुलिस कोतवाली में पदस्थ विवेचना अधिकारी के साथ 2 आरक्षकों ने फरियादी से 10000 रूपए की ऑनलाइन रिश्वत ले ली है जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जब स्क्रीनशॉट की पड़ताल की गई तो पता चला टीकमगढ़ शहर के राजमहल निवासी रोहित साहू के साथ 2 लोगों द्वारा मारपीट कर दी गई है जिस की फरियाद लेकर के रोहित साहू पुलिस कोतवाली टीकमगढ़ पहुंचा लेकिन कोतवाली में पदस्थ एएसआई राहत खान और दो आरक्षक मनोज अहिरवार और अनिल पचौरी द्वारा फरियादी के साथ मारपीट की गई और उसकी कट्टा रखकर की फोटो ली ली और कहा कि तुम्हें अवैध हथियार के साथ गिरफ्तारी दिखा देंगे घबराए व्यापारी ने आनन-फानन में पुलिसकर्मियों से आरजू की और 30000 रूपए में मामला सुलझाने को राहत खान तैयार हो गए इसके बाद आरक्षक मनोज अहिरवार और अनिल पचौरी द्वारा इस मामले में नगद ₹20000 लेने के बाद 10000 रूपए की रिश्वत फोन पर ली गई इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैl

टीकमगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ने कहा कि इस मामले में अगर कोई शिकायत करेगा तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights