दिव्यांगों की सेवा पुनीत कार्य – त्रिपाठी

झाँसीl विश्व दिव्यांग दिवस पर बचपन डे केयर सेंटर में हुआ रंगारंग कार्यक्रम झांसी- वचपन डे केयर सेंटर झांसी में विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निदेशक झांसी मण्डल एस.एन. त्रिपाठी ने अपने उ‌द्बोधन में कहा कि दिव्यांगों की सेवा अत्यंत पुनीत कार्य है, कार्यक्रम में सुनने, बोल पाने, देख पाने तथा मानसिक मंदित छात्रों’ ने गीत तथा सामूहिक गान की उन्होंने सराहना की। उन्होंने कहा कि 3 वर्ष से 7 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों के माता-पिता उनको अच्छी परवरिश दें ताकि वह बच्चे भी समाज की मुख्य की धारा में आकर आईएएस, पीसीएस और अन्य पदों पर चयनित हों। उन्होंने कहा कि एक दुर्घटना में उनका एक पैर गंभीर चोटिल हो गया था, कि जिससे वह दिव्यांगों की परिस्थिति को अच्छी तरह समझते हैं, उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले दिव्यांग सफाईकर्मी सीताराम को पुरुस्कृत भी किया। दोनों आंखो से दिव्यांग अंगुल द्वारा देशभक्ति का गीत प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी ने सराहा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के मेनेजर डाक्टर रामबाबू ने चिकित्सा संबंधी नियमों की विस्तृत जानकारी दी।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण उपनिदेशक शिवसिंह द्वारा बचपन डे केयर सेंटर में प्रतिदिन आ रहे छात्रों की उपस्थित बढ़ाने के निदेश दिए। उन्होने दिव्यांग कल्याण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। वचपन डे केयर सेंटर की समन्वयक रश्मि गुप्ता ने दिव्यांग छात्रों के अभिभावको से कहा कि वह अपने बच्चों को प्रतिदिन सेंटर पर अवश्य भेजें। उन्होंने अपने कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक चंद्रशेखर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अरविंद कुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार विशेष शिक्षक, स्नेहल गुफ्ता, वंदना कनिष्ठ सहायक, कालीचरण, गीता, धीरन, लक्ष्मण, शैलेष, सीताराम ‘सहित सभी बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने मनमोहक गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसे अतिथियों / द्वारा सराहा गया। सभी बच्चो मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights