झाँसी-: जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिये प्रदेश सरकार द्वारा अभ्युदय योजना अन्तर्गत नि शुल्क प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया जा रहा है, जोकि जनपद झांसी में राजकीय इण्टर कॉलेज झांसी में संचालित है। उक्त कोचिंग पूरी तरह से निशुल्क है। कोचिंग में यू०पी०एस०सी०, नीट, एन०डी०ए० एवं जे०ई०ई० की तैयारी हेतु सांय 03 बजे से 06 बजे तक निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है। इस कोचिंग में विद्वान शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य किया जाता है। शिक्षण सामग्री बेहतर है।

उपरोक्त के दृष्टिगत जनपद के समस्त डिग्री कॉलेजों, इण्टर कॉलेजों, व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों से अपील है कि उक्त कोचिंग में अपने छात्रों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन तत्काल करवाकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठायें। कोचिंग में रजिस्ट्रेशन हेतु राजकीय इण्टर कॉलेज में सांय 03 बजे से 06 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।

Verified by MonsterInsights